SAKHI KE BIYAH – दिलो पर राज करने वाली भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी का आख़िरकार फिल्म सखी के बियाह में एक और लुक देखने को मिल ही गया। रॉयल फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माणाधीन फिल्म सखी के बियाह का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। जिसमे रानी कुछ अलग ही लुक व किरदार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में रानी के साथ गायक से नायक बने सुनील सागर की रोमांटिक जोड़ी नजर आने वाली है।
फिल्म सखी के बियाह का ट्रेलर देखने पर रानी चटर्जी और सुनील सागर का किरदार काफी तारीफ के काबिल हैं। क्योकि दोनों ने फिल्म में अच्छा अभिनय निभाया हैं। यह एक पारिवारिक फिल्म हैं जिसे पुरे परिवार के साथ देखा जा सकता हैं। वही फिल्म से दर्शक काफी उम्मीद लगाये हुये और फिल्म जल्द ही बड़े परदे पर नजर आने वाली हैं।
तो आइये देखते हैं भोजपुरी फिल्म Rani Chaterjee SAKHI KE BIYAH का ट्रेलर
SAHI KE BIYAH Crew Members Details:-
Movie : SAKHI KE BIYAH
Language : BHOJPURI
Banner : Royal Films Entertainment
Producer : Pawan Kumar Mahato
Director : Nandkishor Mahato
Star Cast : Sunil Sagar, Rani Chaterjee, Gopal Rai, Brijesh Tripathi, Maya Yadav
Music Director : Om Jha Singer : Priyanka Singh, Alok Kumar, Om Jha, Sadhya Sargam, Beauty Singh,Kalpana,Indu Sonali, Mohan Rathod
Lyrics : Satyaprakash Mishra (Bairagi)
Music On : Worldwide Records
Must see:
Rani Chatterjee Wallpaper & Photo